Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड में होने वाली बहाली में पहले काम कर रहे डेली वेज कर्मियों के लिए प्राथमिकता तय करने की मांग की है। अजय राय ने कहा है कि 2016-2018 में अनुबंध एवं डोली वेज कर्मियों के लिए अनुभव के आधार पर छूट व उम्र सीमा में प्राथमिकता तय की गयी थी, जिसे आने वाली बहाली में भी लागू किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा है कि लगभग 10-15 सालों से लगातार जो कर्मी ऊर्जा निगम की सेवा कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता मिलनी ही चाहिए।
अजय राय ने निगम संचरण के एमडी व वित्त एवं परियोजना के निर्देशक केके वर्मा व ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक कार्मिक सह सामान्य प्रशासन सुनील दत्त खाखा से मुलाकात की और इस संबंध में वस्तु स्थिति से अवगत कराया। अजय राय ने उन्हें पिछले तीन अक्टूबर को श्रमिक संघ के साथ हुए समझौते की भी याद दिलायी ताकि डेली वेज कर्मियों को न्याय मिल सके। अजय राय ने कहा है कि झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो श्रमिक संघ की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री की फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर उतरने से रोका… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता को PLFI के नाम पर तीन नंबरों से आया फोन, क्या बोला… जानें
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ पहुंचते ही दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी के मुख से निकले यह बोल… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : जमीन के लफड़े में टपका था खू’न, SP क्या बता गये… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : राजधानी में अचानक गायब हो गयी तीन बच्चों की मां, तीन रोज में कोई सुराग नहीं
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू के खास को लेने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस… जानें कहां
इसे भी पढ़ें : JMM ने 6 जिलों के संयोजक मंडली में किया फेर-बदल… देखें लिस्ट