धनबाद, 11 जुलाई (हि. स.)। जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र स्थित सेंट जेबियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा 17 वर्षीय उषा कुमारी ने सोमवार को स्कूल की शिक्षिका के प्रताड़ना से व्यथित होकर हनुमानगढ़ी कॉलोनी स्थित घर के कमरे में फंदे से झूलकर जान दे दी।
गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार को मृत छात्रा के शव को लेकर स्कूल के सामने सड़क पर धरना पर बैठ गए और जमकर बवाल काटा।
इस दौरान तेतुलमारी से नया मोड़ तक सड़क पर जाम लग गया। छात्रा के परिजन स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। स्थानीय बाउरी समाज के जिलाध्यक्ष श्रीमंत बाउरी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन दोषी शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई करे।
साथ ही पुलिस दोषी शिक्षिका को गिरफ्तार करे। मौके पर पहुंची डीएसपी निशा मुर्मू ने किसी तरह मृत छात्रा के परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया।
मृत छात्रा की मां वंदना देवी ने बताया कि सोमवार को छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल गई थी। स्कूल की शिक्षिका सिंधु ने इसपर एतराज जताया और सभी छात्रों के बीच दो थप्पड़ जड़ दिया। शिक्षिका के इस बर्ताव से आहत उसकी बेटी ने खुदकुशी कर ली।
उसने खुदकुशी के समय स्कूल का ड्रेस पहन रखी थी और तेतुलमारी पुलिस के नाम सुसाइड नोट भी लिखकर यूनिफार्म रखा था, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए स्कूल की शिक्षिका सिंधु को जिम्मेदार ठहराया है।
साथ ही पुलिस से शिक्षिका के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है।पुलिस ने सेंट जेबियर्स स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।