New Delhi। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
इसी सिलसिले में जेपी नड्डा ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में विस्तार लोकसभा प्रवास योजना रणनीति बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति के सभी पहलुओं पर चर्चा की।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा के ‘लोकसभा प्रवास’ कार्यक्रम से जुड़े नेताओं को लगभग 160 लोकसभा सीटों पर अपनी संभावनाओं पर फोकस रहने को कहा गया है जिनमें से अधिकांश साल 2019 में हार गई थीं। इनमें से भी उन सीटों को जीतने की रणनीति बनाई गई जिसमें पार्टी बेहद कम अंतर से हारी थी।
इस बैठक में पार्टी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, सुनील बंसल सहित लोकसभा सीटों के इंचार्ज, संयोजक, सहसंयोजक, पर्यवेक्षक के अलावा कई पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा की।
करीब पांच घंटे चली इस बैठक में लोकसभा चुनावों में जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया गया। हर बूथ, कलस्टर को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों को और कार्यकर्ताओं को लोगों से संपर्क बनाने पर खासा जोर दिया गया। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं।