पाकुड़। झारखंड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की पाकुड़ जिला इकाई की बुधवार को आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। इसमें बंद स्कूलों को खुलवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने की रणनीति बनायी गई। स्थानीय ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रामरंजन कुमार सिंह ने की।
बैठक के बाद उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन द्वारा राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को नहीं खोले जाने के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इसके तहत 11 सितम्बर को स्थानीय रविंद्र चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा दिए गए लिंक के जरिए कोविड- 19 के टीकाकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रमाण पत्र समर्पित किए जाएंगे। इसके मद्देनजर सभी संबद्ध स्कूलों को 10 सितम्बर तक संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।