बरकट्ठा। पटना से धनबाद जाने के क्रम में हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कलहाबाद में वरिष्ठ समाजसेवी सह गरीबों के मसीहा अमित चंदेल के बड़े भाई समर्पण ट्रामा एंड रिसर्च सेंटर के निर्देशक सह हुसैनाबाद विधानसभा पूर्व प्रत्याशी जदयू नेता आदित्य चंदेल का भव्य स्वागत युवा समाजसेवी अजीत सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में किया गया। पूर्व मुखिया रामचंद्र चंद्रवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी बादल चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि दीपक चंद्रवंशी, समाजसेवी किशून चंद्रवंशी,आदि ने फूल माला पहनाकर चंदेल का स्वागत किया। आदित्य चंदेल ने समाज के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया साथ ही साथ कहा कि पूरा चंद्रवंशी समाज हमारा परिवार है और हम सब उस परिवार के सदस्य हैं। हम सभी हर सुख दुख में एक साथ खड़ा है।
Edible Oil Price: केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्रा, खाद्य तेल की कीमतों पर लगाए लगाम
युवा समाजसेवी अजीत सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि आदित्य चंदेल व अमित चंदेल हमेशा सभी लोगों की मदद करते हैं। प्रत्येक दिन अमित चंदेल विभिन्न समुदायों के लोगों को अपना सेवा प्रदान करते हैं। आदित्य चंदेल व अमित चंदेल समाज में एक मसीहा के भांति हैं। इस स्वागत कार्यक्रम में पूर्व मुखिया रामचंद्र चंद्रवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी बादल चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि दीपक चंद्रवंशी, युवा समाजसेवी अजीत सिंह, समाजसेवी किशन चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, समाजसेवी पंकज चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, डॉक्टर दीपक चंद्रवंशी, सिकंदर चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, विवेक चंद्रवंशी, शंकर चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, मदन चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी आदि शामिल थे।