Hazaribagh : नशे के सौदागरों को आज हजारीबाग पुलिस ने तीखी चोट दी है। 142 ग्राम प्योर फॉर्म के ब्राउन शुगर के साथ 4 तस्करों को दबोचा गया है। जब्त ब्राउन शुगर की बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। अडल्ट्रेशन के बाद इसी ब्राउन शुगर को बाजार में करीब दस लाख रुपये में खपाया जाता। इस बात का खुलासा आज हजारीबाग के पुलिस कप्तान मनोज रतन चोथे ने किया। SP ने मीडिया को बताया कि उन्हें इंफॉर्मेशन मिली थी कि लोहसिंघना थाना क्षेत्र के झील परिसर में ब्राउन शुगर का सौदा होने वाला है। ब्राउन शुगर को बिहार से लाकर हजारीबाग में बेचा जा रहा है।
मिली सूचना पर सदर एसडीपीओ की देखरेख में टीम गठित की गई। गठित टीम ने झील परिसर में रेड मारी और चार संदेही लोगों को धर दबोचा। इनके नाम संतोष कुमार, सैयद मोहम्मद जिशान, रमिज रजा उर्फ अयान और मोनाजिर खान उर्फ गुड्डू बताये गये। तलाशी लेने पर धराये लड़कों के पास से करीब 142 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। वहीं, एक बाइक और चार मोबाइल भी जब्त किया गया। पुलिस को दिये अपने बयान में तस्करों ने खुलासा किया कि संतोष और सैयद बिहार के रहने वाले हैं। दोनों आरा से ब्राउन शुगर लाते और हजारीबाग के रहने वाले अयान और गुड्डू को बेच देते। इसके बाद अयान और गुड्डू उसे हजारीबाग के अलग-अलग इलाकों में ब्राउन शुगर बेच दिया करते।
इसे भी पढ़ें : मीट शॉप मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार और RMC से जवाब तलब