इचाक| रामचन्द्र प्रसाद(पूर्व विधानसभा प्रत्याशी-बरकठा विधानसभा) ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त हज़ारीबाग़ से इचाक में कोविड जाँच केंद्र बनाने का माँग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी बहुत ही तेज गति से फैल रहा है, इचाक से प्रतिदिन सैकड़ों लोग जाँच करवाने के लिए हज़ारीबाग़ जाते है। वहाँ काफ़ी भीड़ होने के वजह से लोगों को काफ़ी देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। और वहाँ सीमित व्यक्ति की जाँच की जाती है जिसके वजह से जाँच ना होने से लोग निराश होकर घर आ जाते हैं। साथ ही एक दूसरे से मिलते रहते है एवं वायरस फैलाते रहते है।
इसे रोकने के लिए प्रशासन को एक कोरोना जाँच केन्द्र सभी ब्लॉक स्तर पर बनाना चाहिए। ताकि संक्रमित व्यक्ति की जल्दी पहचान हो सके और उसका इलाज अच्छे से हो सके एवं इससे इसे फैलने से भी रोका जा सके।