खूँटी (स्वदेश टुडे)। खूँटी जिला की पुलिस ने मंगलवार को राँची के लालपुर थाना क्षेत्र से कल्याण विभाग में कार्यरत एक कर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार श्रवण कुमार के खिलाफ खूँटी थाना में 2015 ई. में एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि वर्ष 2015 में श्रवण कुमार खूँटी जिले में पदस्थापित थे। उस समय तोरपा क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी महिला ने श्रवण कुमार के खिलाफ छेड़खानी करने और जाति सूचक गाली देने का मामला दर्ज करायी थी। महिला के बयान पर श्रवण कुमार के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल श्रवण कुमार की पदस्थापना दुमका जिले में है। खूँटी जिला की पुलिस खूँटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में उसे उनके निवास स्थान राँची के लालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर खूँटी लाने के बाद उसे जेल भेज दिया है।