पाकुड़। हिरणपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात छापामारी कर जबरन धर्मांतरण कराने के एक महिला सहित पांच नामजद आरोपियों में से दो को गिरफ्तार किया है। उन्हें मंगलवार को झारखंड धर्म स्वातंत्र्य विधेयक अधिनियम 2017 की धारा 04 के तहत जेल भेज दिया गया। यह जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के घाघरजानी गाँव के छविलाल हांसदा ने थाना में इन लोगों के खिलाफ जबरन धर्मांतरण कराने की लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में से दो, बाबूजी हांसदा तथा लखीराम हांसदा को गिरफ्तार किया है। जबकि शेष आरोपियों- मार्शल सोरेन, लुखीमुनी टुडू व हीरामुनी मुरमू की तलाश जारी है।उल्लेखनीय है कि गत एक वर्ष के दौरान जिले में धर्मांतरण का यह पांचवां मामला दर्ज कराया गया है । इसके पूर्व गत 18 अक्टूबर 18 को लिट्टीपाड़ा पुलिस ने छतरपुर में पदस्थापित पशु चिकित्सक डाॅक्टर डालू सोरेन को एक नाबालिग छात्रा(13) को बहला फुसला कर धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा हिरणपुर व पाकुड़िया थाने में भी इस संबंध में दर्ज कराए गए अलग अलग मामलों में भी कार्रवाई की गई थी।
जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप में पांच के खिलाफ नामजद मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
Previous Articleपार्किंग में खडी कार का शीशा तोडकर एक लाख की चोरी
Next Article वापसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या