हजारीबाग। विनोबा भावे विश्वविद्यालय के नए वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को कुलपति कक्ष में योगदान दिया। इसके बाद अपने कार्यालय कक्ष में अनौपचारिक बातचीत के क्रम में नए वित्त परामर्शी श्री सिंह ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय की टीम के साथ सहयोग करते हुए विकास के कार्यों को लक्ष्य तक पहुंचाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके साथ ही विश्वविद्यालय के एकाउंटिंग व्यवस्था को ठीक करना एवं शिक्षक कर्मचारियों के लंबित मामले का निस्तारण करना भी उनकी विशेष प्राथमिकता होगी। मालूम हो कि श्री सिंह रेलवे सेवा की अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं तथा निवर्तमान वित्त परामर्शी सुविमल मुखोपाध्याय के बाद उन्होंने योगदान दिया है।
Previous Articleआउटरीच अभियान की शुरूआत अगले सप्ताह से : राजीव रंजन
Next Article अभिषद् सदस्य प्रोफेसर अभय सिन्हा का निधन