Ranchi : आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 15 नवंबर से शुरू होगी। इसके तहत प्रत्येक शिविर में कल्याण मंच स्थापित होगा, जिसके जरिए लाभुकों के बीच विभिन्न लाभों और परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। जाति प्रमाण पत्रों के वितरण से लेकर साइकिल के लिए राशि देना, कंबल बांटना सहित सभी लाभ ऑन द स्पॉट दिए जाएंगे। शिविरों में ऑन द स्पॉट शिकायतों का निष्पादन किया जायेगा। प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत किया जायेगा। आवेदनों के जरिये मिले शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान करते हुए कागजात के साथ आवेदक की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन द स्पॉट लाभ देने की जानकारी भी पोर्टल में अपडेट करना कंपलसरी होगा।
ऑन द स्पॉट राजस्व अभिलेखों में संशोधन, परिमार्जन, आय, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र में आवश्यक संशोधन किया जायेगा। आधार, राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत इस श्रेणी के तहत लोगों की शिकायतें शिविर में ही दर्ज की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि ऐसी शिकायतों का समाधान उसी दिन किया जायेगा। यदि किसी कारण उस दिन इस श्रेणी की शिकायतों का समाधान नहीं हो पाता है तो आवेदन को लंबित माना जायेगा। साथ ही शिविर समाप्त होने के सात दिनों के अंदर उन मामलों का निष्पादन करना होगा। सरकार इन आवेदनों की ट्रैकिंग भी करायेगी।
इसे भी पढ़ें : खेल प्रतिभाओं को प्लेटफार्म देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सीएम