रांची। झारखंड के रांची के पहाड़ी मंदिर विकास समिति के तत्वाधान में पहाड़ी मंदिर के ऊपर मुख्य बाबा मंदिर के मुख्य दान पेटियों को खोला गया । गिनती की प्रक्रिया में सभी सम्मानित सदस्य गण एवं मंदिर के पुजारी और सुखदेवनगर थाना एवं श्रद्धालु गण की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करा कर दान पेटी खोला गया। गिनती में तीन लाख छत्तीस हजार दो सौ (336200) नगद साथ ही कुछ खराब नोट हो गए थे जिसको आरबीआई से बात कर के एक्सचेंज कर दिया जाएगा।
सभी सदस्यों की उपस्थिति में उसकी गिनती की गई इन सारी प्रक्रिया में समिति के अध्यक्ष एनएन पांडेय, सचिव राकेश सिन्हा एवं सदस्य राजेश साहू, बादल सिंह, और भक्तों में राजेंद्र सिंह, दीपक नंन्दा, राहुल व्यास, राजकुमार तलेजा, मंदिर के कर्मचारी, सुखदेवनगर थाना के एएसआई अजेंद्र कुमार सिंह और हवलदार संजय राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इन दान पेटियों के खुलने के पश्चात कुछ दिनों के बाद बाकी के दान पेटियों को भी खोला जाएगा और सभी रकम को पहाड़ी मंदिर विकास समिति राँची के बैंक अकाउंट में जमा कराया जाएगा।