खूंटी। हिंदू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन प्रमुख डॉ सुमन ने कहा कि भारत में रहकर भारतीय पंरपरा को जानिये और भारत में रहकर भारत का बनकर इसे बनाइये। भारत हमारी मातृभूमि, देवभूमि और मोक्ष भूमि है। हम जीएंगे तो देश के लिए और मरेंगे भी देश के लिए। डॉ सुमन बुधवार को रनिया के डाबंगला मैदान में विश्व हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में आयोजित सरना सनातन सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सरना और सरना समाज सो रहा है। इसे हर हाल में जगाना होगा और यही काम हिंदू जागरण मंच कर रहा है। डॉ सुमन ने कहा कि मैं इंडोनेशिया के जकार्ता का रहनेवाला था। मुझे चर्च द्वारा धर्मांतरण के लिए भारत भेजा गया था। इसके पहले न तो मैं भारतीय परंपरा और चिंतन को न जानता था और न मानता था, लेकिन यहां आने पर मुझे भारत के बारे में जानकारी मिली और मैं यहीं का होकर रह गया।
उन्होंने कहा कि एक सच्चा सनातनी होने के नाते हमें बताना होगा कि भारतीय चिंतन और दर्शन विश्व का सर्वश्रेष्ठ चिंतन है। उन्होंने कहा कि सनातन समाज सिर्फ अपने लिए नहीं जीता। हम कभी नहीं कहते कि कल्याण सिर्फ भारत का हो या हिंदुओं का हो, हमारी कामना रहती है कि पूरे विश्व का कल्याण हो। उन्होंने कहा कि भारत माता की जय होनी चाहिए। डॉ सुमन ने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हम सतर्क नहीं रहे, तो ये चादर और फादर हमें निगल जाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पाप है और इसे हर हाल में रोकना होगा।
धर्मांतरण के खिलाफ जागना होगा, नहीं तो भागना पड़ेगा: कोचे मुंडा
तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ सरना और सनातन समाज को जागना होगा, नहीं तो हमें भागना पड़ेगा। विधायक ने कहा कि धर्म परिवर्तन के लिए जिले के उपायुक्त से आदेश लेना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो आदिवासियों की रढ़िवादी परंपरा और रीति-रिवाज को नहीं मानते उन्हें आदिवासियों का हक लेने का कोई अधिकार नहीं है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिनाथ शाहदेव ने कहा कि सरना और सनातन धर्म को बचाना है तो हमें संगठित होना होगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोग हर दिन गांव के पांच लोगों के साथ बैठक करें और हिंदू जागरण मंच के बारे में जानकारी दें और उन्हें संगठित करें। कार्यक्रम का संचालन आरएसएस के प्रवर्तन प्रमुख संजय वर्मा, युवा वाहिनी के प्रमुख विक्रम शर्मा, अखिल भारतीय सरना समाज कें केंद्रीय अध्यक्ष भीम सिंह मुंडा आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर भाजपा के वयोवृद्ध नेता मुनीनाथ मिश्रा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, मनोज सिंह, रणविजय सिंह, निखिल कंडुलना, नारायण साहू, जितेंद्र कश्यप, सुनील साहू, ज्योतिष भगत, बालमुकुंद कश्यप सहित काफी संख्या में सरना सनातन धर्मावलंबी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय वर्मा ने किया। मौके पर विभिन्न गांवों के पाहनों को पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।