Ranchi : राजधानी रांची में श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली जायेगी। ज्योत जलायी जायेगी, भजन-कीर्तन भी होगा और प्रसाद भी बांटा जायेगा। यह सबकुछ होगा श्री श्याम सेवा समिति के बैनर तले। कार्यक्रम को लेकर आज चुटिया के सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन में बैठक की गयी। समिति के सदस्यों ने बताया कि कल यानी 10 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुवात होगी। सेठ रामेश्वर लाल पोद्दार स्मृति भवन में सम्मानित अतिथि कृष्ण कुमार पोद्दार, फतेहचंद अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, संजीव पोद्दार,ओम प्रकाश अग्रवाल एवं ओमप्रकाश मोदी दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
समिति की महिला सदस्य श्याम बाबा का श्रृंगार करेंगी। उन्हें नये वस्त्र पहनाये जायेंगे। फूलों और इत्र से सजाया-धजाया जायेगा। बाबा को रबड़ी का भोग लगाया जायेगा। वहीं भक्तों के बीच मिठाई, टॉफी और उपहार बांटे जायेंगे। फूलों की रंगोली से बाबा का स्वागत किया जायेगा। भजन-कीर्तन के साथ झांकी निकाली जायेगी।
इसके बाद मुख्य यजमान प्रमोद पोद्दार अपनी पत्नी पूनम पोद्दार के साथ बाबा की ज्योत जलाकर पूजा करेंगे। शाम पांच बजे प्रदीप मोदी एवं बबीता अग्रवाल की देखरेख में श्री राम मंदिर चुटिया से आयोजन स्थल तक श्याम बाबा की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। भजन संध्या कार्यक्रम में पूजा पारीख एवं नीरज जालान तथा श्याम मंडल, श्याम मित्र मंडल, हनुमान मंडल, श्याम सेवा संघ, श्याम परिवार के सदस्यों सहित स्थानीय भक्तों द्वारा पेश किया जायेगा।
आज की बैठक में ललिता केडिया, परमेश्वरी जोशी, रेणु अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, ऋषि टिबड़ीवाल, प्रकाश अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार, दीपक अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, डॉ भरत कुमार अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : “EMI पेमेंट का वक्त आ गया है”… फोन पर बोलने वाले पांच अरेस्ट… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : JCB और हाइवा से बालू उठाव पर रोक
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Cabinet @07.01.2025 : नौ अहम एजेंडो पर लगी मुहर
इसे भी पढ़ें : बीवी गयी मायके, लॉज में इस हाल में मिला पति
इसे भी पढ़ें : Alert मोड पर झारखंड का स्वास्थ विभाग, किसका खतरा… जानें
इसे भी पढ़ें : बिहार से लेकर बंगाल तक भोरे-भोर डोली धरती