Jamshedpur : जमशेदपुर के SSP किशोर कौशल ने रविवार को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र डुमरिया के लखईडीह गांव के 215 बच्चों के साथ पिकनिक मनाई। ये बच्चे नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र हैं। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को जमशेदपुर के टाटा स्टील चिड़ियाघर घुमाया गया। चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान बच्चों ने वन्यजीवों को नजदीक से देखा और उनके बारे में कई नई जानकारियां हासिल की। एसएसपी ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनसे विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर उत्साह और खुशी झलक रही थी।
कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच के सामान बांटे गये। इसके साथ उन्हें शिक्षा के महत्व और अनुशासन के प्रति जागरूक किया गया। इस आयोजन से बच्चों के साथ-साथ उनके शिक्षकों और पुलिस कर्मियों ने भी आनंद लिया। SSP किशोर कौशल ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल बच्चों को प्रेरित करते हैं, बल्कि पुलिस और समाज के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित करने का माध्यम भी बनते हैं।
SSP ने कहा कि इस पहल को समाज के विभिन्न तबकों से सराहना मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए इस तरह के आयोजन उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का सराहनीय प्रयास हैं। जमशेदपुर पुलिस की यह पहल सामुदायिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हो रही है।
इसे भी पढ़ें : एनका’उंटर में कैसे मा’रा गया PLFI का लंबू… जानें
इसे भी पढ़ें : एक्शन में ED, फ्रीज किया राज कुंद्रा का बैंक अकाउंट
इसे भी पढ़ें : याद है न 2005 से पहले क्या होता था : CM नीतीश
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में घर में घुसकर सिर में मा’री गो’ली, फिर…
इसे भी पढ़ें : भू-माफिया कमलेश के घर से जब्त सौ गोलियों को रिलीज करने का आदेश
इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी