खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावण माह के आगमन के साथ ही श्रावणी पूजा आरम्भ हो गया। इसी के कारण श्रद्धालुओं का धाम के मंदिर में आगमन होने लगा। लेकिन सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक रुप में मंदिर के अंदर प्रवेश और पूजा करना वर्जित रखा गया है। लेकिन परिसर में प्रवेश व परिभ्रमण वर्जित नहीं है।
लेकिन एसडीओ सैयद रियाज अहमद के आदेशानुसार विगत सोमवार को बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर को ही ब्रेकेटिंग कर प्रवेश वर्जित कर दिया गया था। जिसे उपायुक्त शशि रंजन के आदेश पर धाम परिसर में प्रवेश पर रोक को हटा दिया गया है। अब श्रद्धालु परिसर तक आ जा सकते हैं। लेकिन सरकारी गाइडलाइन के कारण पूजा नहीं कर पाएंगे। मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर और विधि व्यवस्था को लेकर सरकारी गाइडलाइन को मानते हैं प्रबंध समिति में सुरक्षा व्यवस्था को तटस्थ कर रखा है।
बाबा रामेश्वर धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव ने बताया कि द्वारा जो श्रद्धालुओं को परिसर में प्रवेश किया गया था हटाने का आदेश दिया है। श्रद्धालु मस्त पहनकर सोशल डिस्टेंस के साथ परिसर में जा सकते हैं। महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पूरा पालन किया जा रहा है। अब बाबा आम्रेश्वर धाम परिसर तक श्रद्धालु गाइडलाइन का पालन करते हुए आ जा सकेंगे। और भगवान को श्रद्धा पूर्वक शीश नवा सकते हैं।