रांची। पारा शिक्षकों को मंगलवार का इंतेजार था कि शिक्षा मंत्री को नियमावली सौंपी जाएगी लेकिन उस दिन भी शिक्षा विभाग के सचिव के द्वारा नियमावली नहीं सौंपी गई। साथ ही आज का दिन भी जा चुका है और अभी तक शिक्षा विभाग के द्वारा नियमावली सौंपने की कोई खबर नहीं आई है।
दरअसल आपको बता दें कि मंगालवार को शिक्षा मंत्री एक नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने गए थे और इस बात से जाहीर होता है कि वह मंगालवार को दूसरे कामों में समय दे रहे थे जिसके कारण उनकी शिक्षा सचिव से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्होंने ट्वीट कर अपने कार्यकर्म की जानकारी दी है।
राँची में #आकांक्षा कार्यक्रम हेतु नवनिर्मित भवन के उदघाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्यस्तरीय आकांक्षा-40 कोचिंग चलायी जाती है।यहां गरीब बच्चों को निःशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकिल एंट्रेंस टेस्ट की कोचिंग करायी जाती है।@JmmJharkhand pic.twitter.com/ISwTU8hiiA
— Bebi Devi (@bebidevi_mla) September 21, 2021
वहीं आज भी शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री के #सोना_सोबरन_धोती_साड़ी_वितरण_योजना का शुभारंभ करने में समय दे रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी भी ट्वीट कर दी है।
दिनाँक 22.09.21
आज से झारखण्ड सरकार की जन लाभकारी #सोना_सोबरन_धोती_साड़ी_वितरण_योजना का राँची के डोरंडा स्थित ,झारखण्ड चिड़ियाघर प्राधिकरण सभागार में शुभारंभ करने का दायित्व मिला।राज्य के गरीब व पिछड़ों के लिए यह योजना अत्यंत प्रभावशाली साबित होगी।@JmmJharkhand pic.twitter.com/xBlvtDinBN— Bebi Devi (@bebidevi_mla) September 22, 2021
हालांकि अब उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर कल कोई अन्य कार्यकर्म नहीं रहा तो शिक्षा सचिव कल शिक्षा मंत्री को नियमावली सौंप सकते हैं।
क्योंकि अभी तक सरकारी कार्यकर्मों के वजह से शिक्षा सचिव से उनकी मुलाकात नहीं हो पा रही थी।