खूँटी। झारखंड में पहला ऑक्सीजन मशीन लगवाने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूँटी के स्वास्थ व्यवस्था के लिए एक और पहल की है। दरअसल, उन्होंने खूँटी के हेल्थ कर्मियों को प्रशिक्षण देने का इंतेजाम किया है| जिसमें दिल्ली के फोर्टिक्स अस्पताल के सीनियर टेक्नीशियन यहाँ के हेल्थ वर्करों को ट्रैनिंग देंगे|
फोर्टिस अस्पताल, गुरुग्राम खूंटी के सरकारी अस्पताल में आईसीयू, ट्रॉमा एवं वेंटिलेटर प्रबंधन के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग देगी। श्री मुंडा के आग्रह पर फोर्टिस के निदेशक डॉ राहुल भार्गव ने यह सहयोग करने की हामी भरी है। जल्द ही इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। श्री मुंडा ने बताया कि खूंटी में फिलहाल इन चीजों की कमी है। ऐसे में स्वास्थ व्यवस्था में सुधार लाने के लिए देश के एक नामी अस्पताल यहाँ के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए यह सहयोग करते हैं, तो यह यहाँ की जनता और मरीजों के लिए लाभदायक साबित होगा|