WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कटकमसांडी। सुकन्या योजना के तहत लाभुकों के खाते में डाले गए राशि मे से बतौर कमीशन डेढ़ से दो हजार रूपए की अवैध वसूली को लेकर बरगड्डा के ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी के खिलाफ बीडीओ को लिखित शिकायत की है। पत्र मे यह भी लिखा है कि निर्धारित राशि नही देने पर सेविका द्वारा अगली किस्त की राशि नही भेजे जाने की धमकी दी जा रही है।

पत्र की प्रतिलिपि सीडीपीओ कटकमसांडी को भी सौंपा गया है। शिकायत करने वालों मेंबरगड्डा गांव के बासुदेव यादव, दशरथ यादव, कंचन देवी, नंद किशोर, अजय यादव, कमल यादव, अंजू कुमारी, निरंजन शर्मा अरूण राम का नाम शामिल है।