Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी JSSC कार्यालय के बाहर आज जमकर बवाल हुआ। कार्यालय का घेराव करने करीब 1000 कैंडिडेट्स पहुंचे थे। प्रदर्शन के दरम्यान विरोध करने आये एक अभ्यर्थी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को मिटाने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस संबंध में अभ्यर्थियों का कहना है कि जेएसएससी द्वारा परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। कई छात्रों की उम्र भी पार हो चुकी है। ऐसे में बार-बार परीक्षा स्थगित करना उचित नहीं है।
इसे भी पढ़ें : नाबालिग के साथ किया था गैंगरेप, इतने साल रहना होगा जेल में