एक गिरफ्तार आठ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
चतरा : हंटरगंज के दलगोमा और कोइरीया गांव में वन विभाग के द्वारा छापामारी अभियान चलाकर हिरण का खाल, सिंग और दो सर बरामद किया गया है। हिरण के शिकार करने के मामले में दलकोमा गांव के भोला बैगा को गिरफ्तार किया गया है। हिरण के शिकार करने की गुप्त सूचना वन विभाग को मिला था। सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दलकोमा और कोईरिया गांव में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान दलकोमा गांव के भोला बैगा के घर से हिरण का खाल और सिंग बरामद किया गया। वही कोईरिया गांव के महेंद्र महतो उर्फ गुर्जर महतो के घर से हिरण का सिंग और दो सर बरामद किया गया। हिरन का सींग, सर और खाल बरामद करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए भोला बैगा को गिरफ्तार कर लिया गया। हिरण का शिकार करने के मामले में चिन्हित हुए 8 लोग भोला बैगा, महेंद्र महतो, कजरू बैगा, मनोज बैगा, अशोक बैगा, शंकर बैगा, सुकन बैगा, कारू बैगा के विरुद्ध वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वन विभाग के द्वारा छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी दल में मनीष कुमार, अमित रंजन, अजय प्रजापति और नीरज कुमार सहित अन्य वन कर्मी शामिल थे। रेंजर श्री भूषण कुमार ने बताया कि वन्य जीवो की हत्या हत्या करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाएगा।