अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

News Samvad : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने वर्ष 2026 के लिए अप्रेंटिसशिप भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती झारखंड में स्थित कंपनी की विभिन्न साइट्स के लिए निकाली गई है। इस अभियान के तहत कुल 364 पद भरे जाएंगे।

इस भर्ती में 10वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2026 तक सरकारी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किन उम्मीदवारों को मिलेगा आवेदन का मौका
UCIL ने अलग अलग श्रेणियों के लिए योग्यता तय की है।
ट्रेड अप्रेंटिस
उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT से मान्यता प्राप्त ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
डिप्लोमा अप्रेंटिस
उम्मीदवार के पास संबंधित इंजीनियरिंग या तकनीकी क्षेत्र में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या विज्ञान विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य है।
आयु सीमा की जानकारी
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है।
आरक्षित वर्ग जैसे SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
चयन कैसे होगा
UCIL अप्रेंटिसशिप भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
चयन निम्न चरणों में किया जाएगा:
शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा
इसके बाद मेडिकल जांच कराई जाएगी
मेडिकल रूप से फिट पाए जाने पर अंतिम नियुक्ति दी जाएगी
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर आवेदन कर सकते हैं:
NCVT या UCIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अप्रेंटिसशिप आवेदन फॉर्म खोलें
अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरें
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
यदि आवेदन शुल्क लागू हो तो भुगतान करें
फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें
जरूरी दस्तावेज
10वीं की मार्कशीट
ITI या डिप्लोमा या डिग्री सर्टिफिकेट
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
उम्मीदवारों के लिए सलाह
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें। सभी जानकारी सही भरें और दस्तावेज साफ स्कैन करके अपलोड करें ताकि बाद में कोई समस्या न आए।
इसे भी पढ़ें : ICC ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी, T-20 वर्ल्ड कप से किया बाहर



