अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

News Samvad : वॉर ड्रामा फिल्म Border 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके साथ ही इसने फिल्म Dhurandhar को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

23 जनवरी को हुई थी रिलीज
Border 2 को 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण फिल्म को अतिरिक्त फायदा मिला, जिससे चौथे दिन की कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली।
चौथे दिन 31.54 करोड़ की कमाई
खबर लिखे जाने तक फिल्म ने सोमवार यानी 26 जनवरी को 31.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 152.54 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। माना जा रहा है कि रात तक यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Dhurandhar को छोड़ा पीछे
कमाई के मामले में Border 2 ने Dhurandhar को पीछे छोड़ दिया है।
Dhurandhar ने पहले दिन 28 करोड़ कमाए थे
Border 2 ने पहले दिन 30 करोड़ की ओपनिंग की
सैकनिल्क के अनुसार:
Dhurandhar ने 3 दिनों में 103 करोड़ कमाए
Border 2 ने 3 दिनों में 121 करोड़ का कलेक्शन कर लिया
चौथे दिन भी Border 2 की कमाई Dhurandhar से ज्यादा रही।
चार दिनों का पूरा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन: 30 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 36.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 54.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 31.54 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन: 152.54 करोड़ रुपये
जानिए फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर
Border 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।
फिल्म में मुख्य कलाकार:
सनी देओल (लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर)
वरुण धवन
दिलजीत दोसांझ
अहान शेट्टी
मोना सिंह
सोनम बाजवा
आन्या सिंह
मेधा राणा
आगे और बढ़ सकती है कमाई
फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में Border 2 कई और रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें : NTPC में निकली शानदार वैकेंसी, सैलरी 1.40 लाख तक



