नई दिल्ली। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की कार्यकारी समिति ने मनिका बत्रा को कारण बताओ नोटिस भेजने का फैसला किया है कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में अपने मैच के दौरान एक राष्ट्रीय कोच से मार्गदर्शन लेने से इनकार क्यों किया।
दरअसल आपको बता दें कि महिला खिलाड़ी ने गेम में अपने कोच से कोई मार्गदर्शन लेने से मना कर दिया था। जिसके बाद से फेडरेशन ने उनसे इस बात का कारण पूछा है।
टीटीएफआई के सचिव अरुण बनर्जी ने बताया कि मनिका बत्रा के पास जवाब देने के लिए 10 दिन हैं, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हम कल नोटिस जारी कर सकते हैं।