वाशिंगटन। अमेरिका में वर्ष 2021 से एच1बी वीजा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण लागू होगा जिससे कागजी कामकाज कम होने के साथ ही आवेदनकर्ता के पैसे भी बचेंगे।
अमेरिका की संघीय एजेंसी के अनुसार एच1बी वीजा इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रक्रिया लागू करने की तैयारी पूरी हो गई है। अप्रैल 2020 से आवेदन लेना शुरू हो जाएगा तथा आवेदनकर्ता को इसके लिए 10 डॉलर का शुल्क देना होगा।
आवेदन करने वाली कंपनियों को भी अपने विदेशी कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 2021 से ऑलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।