पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
रामगढ़। जिले में बच्चा चोरी का अफवाह एक आतंक का पर्याय बन गया है। इस आतंकी अफवाह के कारण हर वह अनजान व्यक्ति भीड़ का शिकार बन रहा है, जो कहीं बाहर से आया है। शुक्रवार को भी रामगढ़ शहर के विकास नगर में एक युवक की पिटाई इसलिए कर दी गई क्योंकि वह दूसरे शहर से था। उसको यहां पहचानने वाला कोई नहीं था। इसलिए भीड़ ने उसे बच्चा चोर का नाम दिया और उसे इस कदर पीटा कि उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना की सूचना जैसे ही रामगढ़ पुलिस को मिली, तत्काल पुलिस की टीम ने उस युवक को भीड़ से बचाया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया।
रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि घायल युवक के पास से आधार कार्ड मिला है। पहचान पत्र के आधार पर उसका नाम विनोद करकट्टे हैं। वह खूंटी जिला का रहने वाला है। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार होगा, तो उससे पूछा जाएगा कि वह रामगढ़ किस चीज से आया था और विकास नगर में वह क्या करने गया था।
बच्चा कहीं मिलता नहीं, पर लगातार पीटे जा रहे बच्चा चोर
इस मुद्दे पर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में जिन स्थानों पर भी बच्चा चोर के अफवाह में लोगों की पिटाई हुई है, वहां एक भी बच्चा मौजूद मिला नहीं है। लोग नाहक अनजान चेहरों को बच्चा चोर का नाम दे रहे हैं और उसे पीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल बच्चा चोरी ही समाज का एकमात्र अपराध नहीं है। यहां इतने सारे अपराध होते हैं, जिनमें समाज के लोग सीधे तौर पर पुलिस का सहारा लेते हैं, लेकिन सिर्फ इस अफवाह पर भीड़ ना तो पुलिस को सूचित कर रही है और ना ही इस बात पर अमल कर रही है कि यह एक मात्र अफवाह है। भीड़तंत्र सिर्फ और सिर्फ अनजान चेहरों को पीटने में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिले में इस अफवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस टीम के अलावा निजी तौर पर सामाजिक कार्य कर रहे लोगों को भी इस कार्य में लगाया गया है। सभी संगठन लोगों को इस अफवाह से दूर रहने की सलाह दें रहे हैं।
Previous Articleबंगाल सरकार ने पारित किया एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव
Next Article एक लाख पेड़ लगाने के लिए कंगना ने दान किये 42 लाख