हजारीबाग/बरकट्ठा। बरकट्ठा और चलकुशा में बिजली आपूर्ति सेवी 36 घंटा से ठप है। बताया जाता है की शुक्रवार से शुरू हुई आंधी तूफान व बारिश से 33हजार में आई खराबी के कारण बिजली आपूर्ति सेवा ठप हैं। उक्त जानकारी बिजली विभाग के जेई अवतेश कुमार ने दी। साथ ही जेई ने बताया की बिजली कर्मी बिजली ठीक करने में लगे हैं।शनिवार की देर शाम तक बिजली आपूर्ति सेवा को ठीक कर लिया जाएगा। बता दें हल्की बारिश से आए दिन 33 हजार में खराबी आते ही रहती हैं जिसके कारण उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों अवगत कराते हुए लगातर बिजली आपूर्ति करने को लेकर गुहार लगाई हैं। साथ ही उपभोक्ता ने कहा बिजली आपूर्ति सेवा ठप रहने से बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने में परेशानियां होती है।
बरकट्ठा पावर हाउस से सभी फीडर का सप्लाई बंद,आंधी तूफान बारिश के कारण 36 घंटे बिजली है गुल
No Comments1 Min Read