रामगढ़। एक तरफ पूरे देश में बाल दिवस के मौके पर जश्न मनाया जा रहा है। बच्चों को देश का भविष्य बता कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रामगढ़ जिले में उत्सव भरे माहौल में ममता भी शर्मसार हुई। जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में जीराबांध के पास झाड़ियों में जब एक बच्ची की क्रंदन लोगों ने सुनी, तो अवाक रह गए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह घटना गुरुवार के दोपहर की है। वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने तत्काल वात्सल्यधाम, रामगढ़ को इस बारे में सूचित किया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौका ए वारदात पर पहुंचे एएसआई गणेश पासवान ने बच्ची को पहले अस्पताल में भर्ती कराया ताकि उसकी चिकित्सा बेहतर से हो सके। इसके बाद उसे बेहतर लालन पालन के लिए वात्सल्यधाम को सुपुर्द कर दिया गया। वात्सल्यधाम के अध्यक्ष मुन्ना पांडे ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में उस बच्ची को वात्सल्यधाम लाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार वह बच्ची आज ही जन्मी होगी, लेकिन उसके परिजनों ने उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले की सूचना समाज कल्याण विभाग को भी दे दी गई है।