Ranchi : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन MLA दशरथ गगराई ने सदन में खरसावां डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति नहीं होने का मामला उठाया। यह कॉलेज कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है। MLA ने कहा कि खरसावां डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के 17 पद सृजित हैं, जबकि कॉलेज सिर्फ प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहा है। इसके जवाब में प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार ने 281 नियमित और 34 बैकलॉग एसोसिएट प्रोफेसरों के पद पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी को रिक्विजिशन भेजी है। जब तक नियुक्ति नहीं होती है तब तक कॉलेज में घंटी आधारित शिक्षकों से पढ़ायी करायी जायेगी। मंत्री ने एक महीने में घंटी आधारित शिक्षक नियुक्त करने का आश्वासन दिया।
इसे भी पढ़ें : थानेदार को शराब तस्करों ने रौंदा, मधुबनी के थे रहनेवाले
इसे भी पढ़ें : हंगामे के बाद शीतकालीन सत्र से निकाले गये 3 विधायक
इसे भी पढ़ें : झारखंड में ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट जारी
इसे भी पढ़ें : झटके में करोड़पति बन गये झारखंड से तीन लड़के
इसे भी पढ़ें : रांची में रिटायर्ड बेटा, पटना में मां की ह*त्या
इसे भी पढ़ें : CBI की टीम नींबू पहाड़ पर
इसे भी पढ़ें : मोदी ने दी गारंटी, तीसरी पारी में देश को बनाउंगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत