Patna : नेपाल और बिहार में हुई लगातार बारिश के चलते आयी बाढ़ से उत्तर बिहार के 12 जिलों की करीब 16 लाख आबादी प्रभावित है। हालांकि, आज यानी सोमवार को भोर में सुपौल के वीरपुर स्थित कोशी बैराज के सभी 56 फाटकों को बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। यह गुजरे चार दिनों से खुला हुआ था। बीते 24 घंटे के दौरान कोसी-सीमांचल में बाढ़ के पानी में डूबने से 06 लोगों की जान भी चली गयी है।
कोसी बैराज का फाटक खोले जाने के तीसरे दिन रविवार-सोमवार को देर रात दरभंगा में किरतपुर प्रखंड के भूभौल गांव के पास कोसी के तटबंध के टूट जाने से किरतपुर प्रखंड और घनश्यामपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। दरभंगा जिला प्रशासन ओर से इसे रविवार देर शाम से बचाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन पानी के दवाब को यह सह न सका और रात एक बजे टूट गया। उत्तर बिहार के प्रमुख नदियों में एक बागमती नदी जो उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और कुछ मोतिहारी इलाके को प्रभावित करती है, वह भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मुजफ्फरपुर का सीमावर्ती जिला शिवहर में देर रात बांध टूट जाने के कारण मुजफ्फरपुर जिले में कटरा और औराई प्रखंड के कई गांव जलमग्न हो गये हैं।
बागमती नदी के कारण मुजफ्फरपुर के औराई और कटरा के साथ-साथ गायघाट प्रखंड के कई गांव सोमवार को पानी भरने के साथ ही जलमग्न हो रहा है। पानी भरने के साथ-साथ लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर में के कटरा प्रखंड के बाकूची में पावर ग्रिड के अंदर भी पानी चला गया है। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार तथा वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सोमवार औराई और कटरा प्रखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। वहीं, सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड के मधकौल इलाके का बांध टूट जाने के चलते पूरा गांव जलमग्न हो गया है। लोग अपने-अपने घरों को छतों पर चढ़ कर अपनी जान बचा रहे हैं। वहीं, बाहर से घर लौट रहे कुछ लोग अपने घर तक नहीं पहुंच पाये। पुल टूट जाने के चलते इस परिवार को अपने घर से दूर किसी दूसरे के यहां पनाह लेना पड़ा।
बाढ़-बाढ़ बिहार, 16 लाख की आबादी त्रस्त… देखें बेलसंड का भयावह वीडियो#BiharFlood #Bihar_Flood #BiharFloodRelief #BiharFloods #Bihar #Flood #sitamarhi #belsand pic.twitter.com/wpLSf1xVFf
— News Samvad (@newssamvaad) September 30, 2024
इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लातेहार पुलिस ने दी तीखी चोट… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : लातेहार में गरजे चिराग – भ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर दम लेगी जनता
इसे भी पढ़ें : MLA कल्पना सोरेन की हुंकार- “रोक सकते हैं तो रोक कर दिखाइये”
इसे भी पढ़ें : चाइल्ड पो’र्नोग्राफी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला… देखें क्या
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठीं CM आतिशी… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत निभायें अपना वादा, होगी आर-पार की लड़ाई : अजय राय
इसे भी पढ़ें : गिरा हाइड्रोलिक छत, बाल-बाल बचीं मंत्री अन्नपूर्णा देवी
इसे भी पढ़ें : बिहार के ‘सिंघम’ ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर क्या लिखा… जानें
इसे भी पढ़ें : बिहार में रेस हुई NIA, RJD नेत्री सहित इनके ठिकानों पर रेड
इसे भी पढ़ें : आजसू को सीटिंग सीट देने को तैयार भाजपा, 9 सीटों पर बनी सहमति!
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग RTO का लिपिक सलाखों के पीछे… जानें क्यों