स्टूडियो मणिकर्णिका फिल्म्स का किया उदघाटन
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत का 10 साल पहले देखा गया सपना सच हो गया है। अभिनेत्री ने बुधवार को मुंबई के पाली हिल इलाके में फिल्म स्टूडियो का उद्घाटन किया। कंगना के स्टूडियो का नाम मणिकर्णिका फिल्म्स रखा गया है। कंगना के स्टूडियो में पूजा के दौरान उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। कंगना एक निर्माता और निर्देशक के रूप में काम करेंगी। कंगना रनौत की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर समारोह की तस्वीरें शेयर की है। 32 वर्षीय अभिनेत्री कंगना रनौत ट्रेडिशनल लुक में नजर आई। कंगना रनौत की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट किया-‘आज हमने कंगना के स्टूडियो का उद्घाटन किया, मणिकर्णिका फिल्म्स, कंगना एक निर्माता और निर्देशक के रूप में काम करेंगी और अक्षत कानूनी और वित्त विभागों की देखभाल करेंगे, उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में फिल्म निर्माण का अध्ययन किया।’
रंगोली चंदेल ने दूसरा ट्वीट किया-‘यह मुंबई की प्राइम लोकेशन पाली हिल में कंगना का स्टूडियो है, उन्होंने 10 साल पहले यह सपना देखा था और आज हमने इसे देखा भी है, अगर लोग ईमानदारी और सच्चाई के साथ सब कुछ हासिल कर सकते हैं तो क्यों लोग छोटी मोटी बंडलबाजी करते हैं और इतना बेईमान काम करते हैं।’
रंगोली ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा-‘यहां तीन फ्लोर हैं। मैंने सिर्फ इसको गुप्त तरीके से पोस्ट किया है। बाकी दो एली डेकॉर के अप्रैल-मई अंक में देखें। कंगना का शुक्रिया, जो यह सपने देखने की हिम्मत की और शबनम गुप्ता को धन्यवाद, जिन्होंने उनके सपने को डिजाइन किया।’
कंगना रनौत निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म ‘पंगा’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना अभिनय के साथ निर्देशन की कमान भी संभाली थी। बतौर प्रोड्यूसर कंगना के बैनर की पहली फिल्म का एलान नवंबर 2019 में हुआ था। फिल्म का र्शीषक ‘अपराजित अयोध्या’ होगा। कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। रंगोली ने ट्वीट किया था-‘अपराजित अयोध्या का भव्य शुभारंभ होगा, कंगना बहुत जल्द निर्देशक और कलाकारों की घोषणा करेंगी। कार्य प्रगति पर है और यह कंगना की नई शुरुआत होगी।’ फिल्म ‘अपराजित अयोध्या’ की कहानी वी. विजयेन्द्र प्रसाद लिखेंगे।