चैती छठ महापर्व 2022: हिन्दू पंचांग के अनुसार साल में दो बार छठ का महापर्व मनाया जाता है. एक कार्तिक मास में पड़ने वाली और दूसरी चैत्र मास में. कार्तिक मास की छठ के आधार में चैती छठ को काफी कम लोग जानते हैं. चैती छठ पूजा के नियम व पूजा विधी भी कार्तिक मास में पड़ने वाली छठ के जैसी ही होती है.
5 अप्रैल (मंगलवार) नहाय-खाय
6 अप्रैल (बुधवार) खरना
7 अप्रैल (गुरुवार) शाम का अर्घ्य
8 अप्रैल (शुक्रवार) सुबह का अर्घ्य