WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार उपायुक्त को महुआटांड स्थित पहराटोली के नागेसिया बस्ती निवासी बिगो नागेसिया और उनके पोता के लिए भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जाँच कर उचित कार्यवाई करते हुए सूचित करें।

पिता मुम्बई में और मां की हो गई मृत्यु
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बिगो नागेसिया का पुत्र लॉक डाउन की वजह से मुम्बई में फंसा है और उनकी पुत्रवधू की मौत कुछ दिनों पूर्व हो गई। ऐसे में बिगो को अपने पांच माह के पोते का भरण पोषण माड़ पिला कर करना पड़ रहा है। गरीबी की वजह से बिगो दूध की व्यवस्था अपने पोते के लिए नहीं कर पा रही।