Ranchi : गैंगस्टर अमन साहू के खासमखास कुख्यात मयंक सिंह के नाम से धमकी भरा मैसेज शेयर किया गया है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मयंक सिंह का मैसेज खूब वायरल हो रहा है। इस मैसेज के जरिये कुख्यात मयंक सिंह ने रैक लोडिंग से जुड़े कंपनियों और लोगों को खुली धमकी दी है। मयंक सिंह ने लिखा कि “09-March-25 को फिर से Rake Loading करने का दुस्साहस करा गया है… OSBK में LPGU – LALITPUR, PTRU में KPV/ INDIA GLYCOLS LTD… मुझे Challange करने एवं मेरा Ego Hurt करने का अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना… Patratu, BarkaKana, Bhurkunda, Ramgarh, Ranchi से लेकर Nagpur, Kolkata में इसका अंजाम भुगतना होगा… कोई जगह मेरे रेंज से बाहर नहीं है और इसका example जल्द दिखाता हूं! अपना और अपने कारोबार से जुड़े A to Z लोगों की Safety बढ़ा लो वर्ना बोलना मत कि हमने बिना बताये करा, जो कुछ भी करेंगे… हम जो करते हैं बोलकर करते हैं। आज के बाद मेरे बॉस या मेरे साइड से तुम पूरे Syndicate को कोई कॉल msg नहीं जाएगा…. जिस दिन Syndicate का एक आदमी कम करूंगा उस दिन फोन करूंगा। Indent Cancel नहीं हो रहा है तुमलोगों का मैं करता हूं हृदय की गति को Cancel, बस तैयार रहना कब किसका नंबर आयेगा इन्तेज़ार करना… मुजे Challange & Ego Hurt करने का मतलब सीधा-सीधी मौत है और मैं इसका Indent Cancel नहीं करूंगा… तुमसे Rake Loading नहीं रुक रहा है तो हम Yamraj के पास Loading करते हैं फिर… तैयार बैठना अपने बारी का???? सबका नंबर आयेगा गुन्डा से भेंट नहीं हुआ है अभी तक तुमलोग को… अभी तक चिरकुट लोगों से ही पाला पड़ा है… ~MAYANK SINGH GANG।” हालांकि कुख्यात मयंक सिंह के नाम से वायरल इस धमकी भरे मैसेज में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

इसे भी पढ़ें : बरलंगा थानेदार और एएसआई सस्पेंड, SP अजय कुमार ने लिया एक्शन