मुंबई : 1980 के दशक में छोटे पदे के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल महाभारत के नंद बाबा का किरादार निभाने वाले रसिक दवे का निधन हो गया। रसिक के निधन पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बालिका वधू’ फेम केतकी दवे के पति एक्टर रसिक दवे हिन्दी और गुजराती के कई टीवी सीरियल में काम कर चुके है। उनकी 65 की उम्र में किडनी फेल होने की वजह से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनकी किडनी खराब हो गई थी और वे करीब 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज किया जा रहा था। लेकिन इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उनकी जान नहीं बचा पाए। जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से उनकी तबीयत खराब थी वे पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे उनकी किडनी खराब होती जा रही थी और 15 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
टीवी सीरियल और कई गुजराती फिल्मों में किया काम
रसिक दवे ने कई गुजराती फिल्मों में काम किया था। उन्होंने ‘मासूम’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था। वो कुछ साल तक इंडस्ट्री से दूर भी रहे और फिर टीवी सीरियल ‘संस्कार’ से उन्होंने कमबैक किया था। वो ‘सीआईडी’ और ‘कृष्णा’ , ‘महाभारत’ सहित कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। रसिक ने पत्नी के साथ ‘नच बलिए 2’ में भी हिस्सा लिया था। रसिक को इंडस्ट्री में लोग प्यार से रसिक भाई के नाम से बुलाते थे। उन्होंने शुक्रवार (29 जुलाई) रात 8 बजे अंतिम सास ली। रसिक के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं।