News Samvad : तीन जूता कारोबारी फर्म बीके शूज, मंशु फुटवियर, हरमिलाप ट्रेडर्स से जुड़े ठिकानों पर गुजरे 79 घंटों तक चली छापामारी में करीब 57 करोड़ रुपये के नोटों की गड्डियां मिली। 500-500 के नोटों की गड्डियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के करेंसी चेस्ट में जमा कराया गया है। खबर है कि आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग ने बीते शनिवार को तीन जूता कारोबारियों के 14 ठिकानों पर छापा मारा था। इनमें आगरा, कानपुर और लखनऊ के लगभग 89 आयकर अधिकारी शामिल रहे। चार दिन तक चले आयकर छापे में गुजरे एक दशक में पहली बार इतनी मोटी रकम मिली है। आयकर विभाग ने यहां सबसे ज्यादा हरमिलाप ट्रेडर्स के घर से 53 करोड़ रुपये कमरे से जब्त किये। वहीं, अन्य दो कारोबारियों से चार करोड़ रुपये के नोटों की गड्डियां मिली। ये तीनों कारोबारी आगरा के हैं।
आयकर विभाग को पहली बार 57 करोड़ रुपये की नगदी छापे में मिली, जिस वजह से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस कार्रवाई पर पूरी निगाह बनाये रखी। बीते 10 सालों में आयकर विभाग की यह सबसे बेहतरीन कामयाबी और कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें नगदी के साथ पर्ची कारोबार सिस्टम का खुलासा हुआ, वहीं जूता कारोबार में अलग अलग तरीके से चल रही टैक्स की चोरी की जानकारी मिली है। IT टीम हवाला कनेक्शन और रियल एस्टेट से जुड़े निवेश के कागजातों की पड़ताल पर रही। एक कारोबारी ने हवाला के जरिए कई शहरों से लेन देन किया है। पूरे मामले की गहराई से तहकीकात की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : विपक्षी गठबंधन के पास विकास का कोई प्लान नहीं : सुदेश महतो
इसे भी पढ़ें : नयी नवेली दुल्हन के साथ क्या कर डाला… देखें
इसे भी पढ़ें : अखिलेश की सभा में चले जूते-चप्पल, पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां
इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को दिल्ली हाई कोर्ट से झटका… जानें
इसे भी पढ़ें : सपा-कांग्रेस को भारत का गौरवगान हजम नहीं होता : PM (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : AAP सांसद स्वाति मालीवाल मामले में बड़ा अपडेट… जानें
इसे भी पढ़ें : लोस चुनाव के 5वें चरण में 56.68% वोटिंग, जानें पूरी डिटेल्स
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जनसभा में बवाल… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : CM का PA पुलिस रिमांड पर, कब तक… जानें