अपनी मनपसंद भाषा में पढ़ें :

News Samvad : T-20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किए जाने की संभावना बढ़ गई है। ICC की तरफ से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन इसके साथ ही स्कॉटलैंड की विश्व कप में एंट्री तय मानी जा रही है।

बांग्लादेश को दिया गया था 24 घंटे का समय
बीते बुधवार को ICC की बैठक में बांग्लादेश को साफ तौर पर कहा गया था कि T-20 विश्व कप के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। बांग्लादेश बोर्ड को 24 घंटे का समय दिया गया था कि वह भारत में मैच खेलने के लिए हाँ या ना कहे।
कोई जवाब नहीं देने पर स्कॉटलैंड को प्राथमिकता
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने अब तक ICC को कोई जवाब नहीं दिया है। इस कारण स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल करने की राह लगभग तय हो गई है। ICC ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर बांग्लादेश भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं होगा, तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें स्कॉटलैंड सबसे संभावित उम्मीदवार है।
बांग्लादेश बोर्ड की स्थिति
BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने ‘आखिरी मिनट के चमत्कार’ की संभावना जताई थी, लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं है कि कोई बदलाव हो सके। पहले बांग्लादेश ने भारत में मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया था, जिसे ICC ने खारिज कर दिया था।
ICC की प्रतिक्रिया
ICC के बोर्ड सदस्यों की बैठक में भी बांग्लादेश के भारत में न खेलने के पक्ष को समर्थन नहीं मिला। पाकिस्तान को छोड़कर कोई अन्य देश बांग्लादेश के पक्ष में नहीं था। ऐसे में ICC अब स्कॉटलैंड की भागीदारी को औपचारिक रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
इसे भी पढ़ें : झारखंड में ठंड की विदाई शुरू, हिमालय में बर्फबारी थमते ही चढ़ा पारा



