News Samvad : टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया। 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।

रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।
गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड : मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, काइल जैमीसन और विलियम ओरूर्क।
इसे भी पढ़ें : कुख्यात मयंक सिंह ने ली रांची में कोयला कारोबारी पर फा’यरिंग की जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें : अमन साहू गैंग ने राजा अंसारी से तोड़ा नाता, कुख्यात मयंक सिंह का पोस्ट वायरल
इसे भी पढ़ें : कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर फिर फा’यरिंग, कुख्यात मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें : आज आदिवासी समाज को एकजुट होने की जरूरत : CM हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें : जीवन में खेलकूद की बड़ी अहमियत : CM हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें : NTPC DGM म’र्डर केस में बाबूलाल ने राज्य सरकार को घेरा, क्या बोले… जानें
इसे भी पढ़ें : शटर खोलते ही CSP संचालक को पिस्टल भिड़ाया और फिर…
इसे भी पढ़ें : म्यूजिकल ग्रुप के नाम पर गंदा धंधा, 44 नाबालिग का रेस्क्यू, SP बोले…
इसे भी पढ़ें : NTPC केरेडारी के DGM कुमार गौरव को दिन दहाड़े भून डाला