नई दिल्ली। बिग बॉस-13 के प्रतियोगी, टेलीविजन पर्सनालिटी और एंटरप्रेन्योर तहसीन पूनावाला ने गुरुवार को एक अनोखे तकीके से संसद भवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। पूनावाला यह विरोध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के उस बयान के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था। पूनावाला ने संसद के बाहर नंगे पांव सड़क पर उतरकर गांधी जी के मनपसंद भजनों को सुनकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पुलिस उन्हें संसद भवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने के दौरान लागू धारा-144 (निषेधाज्ञा) के तहत गिरफ्तार कर संसद भवन मार्ग थाने ले गई, जहां उन्होंने चेतावनी देते हुए दो घंटे बाद छोड़ दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान तहसीन पूनावाला ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को पहले भी देशभक्त कहा था। तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देश के तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनके बयान के निंदा की थी। हालांकि विपक्ष उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रही थी। पूनावाला ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ मोदी सरकार बापू की 150वीं जयंती मान रही है तो दूसरी तरफ गोडसे को देशभक्त कहने वाले का बचावा भी कर रही है।
मीडिया से बातचीत में तहसीन ने गांधी जी के कथन का हवाला देते हुए कहा कि भले ही आप अकेले सच के रास्ते पर खड़े हों लेकिन सच्चाई हमेशा सच्चे के साथ ही होती है। इसीलिए आज मैंने भी अकेले ही बापू जी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया।