हजारीबाग। हजारीबाग सदर प्रखंड के सिलवार जगरनाथ धाम मंदिर स्थित स्टेडियम में 15 अगस्त के पावन अवसर पर नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन में कई प्रखंड के टीमों के द्वारा भाग लिया जाएगा इस टूर्नामेंट मैं मेरु बीएसएफ कैंप के आईजी डीके मिश्रा ने सिलवार मुखिया महेंद्र राम जिला परिषद सदस्य पूर्वी श्री कालेश्वर रजक को आश्वस्त करते हुए कहा है कि इस टूर्नामेंट में मेरु बीएसएफ के तरफ से हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा फुटबॉल मैच मैं रेफरी, फुटबॉल, नेट, लाइनमैन, टेंट, कुर्सी की व्यवस्था स्टेडियम में बीएसएफ के द्वारा किया जाएगा उन्होंने कहा के खिलाड़ियों के भविष्य उज्जवल करने के लिए जो भी सहायता मेरु बीएसएफ के द्वारा किया जा सकता है किया जाएगा ताके खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके सिलवार मुखिया महेंद्र राम ने कहा कि जो भी टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती है वह सिलवार खुर्द जगरनाथ धाम मंदिर स्थित स्टेडियम ऑफिस में अपना नामांकन करा सकते हैं और इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं इस टूर्नामेंट में नामांकन की अंतिम तारीख 14 अगस्त है 15 अगस्त 2:00 बजे दिन से टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा विजेता टीम को बीएसएफ़ के आईजी डीके मिश्रा के हाथों मेडल दिया जाएगा।
मेरु BSF के सौजन्य से सिलवार प्रखंड स्टेडियम में 15 अगस्त से शुरू होगा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट
No Comments2 Mins Read
Previous Articleसीएम के निर्देश पर ओलंपियन सलीमा टेटे के घर लगा स्मार्ट टीवी
Next Article कुलपति से मिले बिरसा कॉलेज के प्रतिनिधि