पिपरवार। ग्रामीण क्षेत्र मे खेल को बढ़ावा देने एवं प्रतिभा का चयन कर उन्हे प्रशिक्षण से लेकर सही मंच प्रदान करने मे बेहतरीन भुमिका निभाने वाले गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के खेल कूद प्रशिक्षक गणेश कुमार महतो को चतरा जिला के उपायुक्त दिव्यांशु झा एवं झारखण्ड सरकार के चतरा जिला खेल पदाधिकारी श्री प्राण महतो द्वारा चतरा जिला उपायुक्त कार्यालय मे गणेश कुमार महतो को नगद पांच हजार रूपये देकर समानित किया गया । इस वर्ष गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के एथलेटिक्स खिलाड़ी बच्चों ने 15वीं झारखण्ड स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियन सीप प्रतियोगिता रांची खेलगांव मे अंडर 14 बालक एवं बालिका आयु वर्ग मे 7 मेडल जीत कर पूरे झारखण्ड राज्य मे चतरा जिला को तिसरा स्थान दिलाया है । साथ मे गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय के द्वारा लगातार चार वर्षों मे चतरा जिला से कूल 20 खिलाड़ी बच्चों का चयन झारखण्ड सरकार एवं सी सी एल जेएसएसपीएस मे किया गया है । इसके खुशी मे चतरा जिला के उपायुक्त एवं झारखण्ड सरकार के चतरा जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा नगद पांच हजार रूपये देकर समानित किया गया और उपायुक्त एवं जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा बोला गया कि गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय को हर संभव मदद मिलेगा । सम्मान समारोह मे गणेश कुमार महतो के साथ उनकी पत्नी राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी किरण कुमारी को भी आमंत्रित किया गया था ।
गणेश स्पोर्टिंग क्लब के सचिव गणेश महतो को चतरा उपायुक्त ने किया सम्मानित
No Comments2 Mins Read
Previous Article15 हजार से भी कम में मिल रहा बेस्ट ऐंड्रॉयड टीवी
Next Article रांची का झारखंड ब्लड बैंक हुआ सील