झारखंड। पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे झारखंड के लिए नया साल मौसम के लिहाज से बेहतर रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार नए साल के मौके पर झारखंड का मौसम सुहाना रहेगा. झारखंड के अधिकांश हिस्सों में मौसम आज गर्माहट बिखेरेगा. भले सुबह के समय कोहरे की चादर में रांची समेत कई इलाके लिपटे रहेंगे लेकिन दिन के चढ़ते ही मौसम साफ होने लगेगा. आसमान में सूरज के निकलने से अच्छी धूप के लिए तरसते झारखंड को राहत मिलेगी. हालांकि, यह बताना जरूरी है कि राज्य को अभी शीतलहर से पूरी तरह से राहत नहीं मिलेगी. दिन के दूसरे हिस्से में मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्से में उत्तर पश्चिम हवाओं का जोर देखने को मिलेगा जिसके कारण पारा नीचे जा सकता है.
कैसा रहेगा राजधानी का मौसम
आज राज्य की राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहेगा तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 8 डिग्री तक गिर सकता है. राज्य के अन्य जिले जैसे कि डाल्टेनगंज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जाएगा. आज धनबाद का अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक लुढ़क सकता है. आने वाले दिनों में मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और सुधार देखने को मिलेगा.