प्रशासन की तत्परता से बची महिला की जान
लातेहार। बच्चा चोर के अफवाह और संहेह में मॉब लिंचिंग की घटना आज पूरे देश के लिए सिरदर्द बन गयी है। गुरूवार को इसी प्रकार की घटना से शर्मशार होने से लातेहार जिला बच गया। जानकारी के जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के जानी गांव में एक विक्षिप्त महिला कही से आ गयी थी। उसे देखकर कुछ लोग उससे पूछताछ करने लगे, लेकिन महिला बिना जबाब दिए डर कर भागने लगी। ऐसे में लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और मारने पीटने पर उतारू हो गए। इसी बीच घटना की सूचना हेरहंज पुलिस को हुई। पुलिस ने सक्रीयता दिखाते हुए जानी गांव पहुंच महिला को अपने कब्जे में कर लिया। बाद में पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला पूर्ण रूप से मानसिक विक्षिप्त है। इसके बाद पुलिस महिला को अपने साथ थाना ले आई। उधर घटना की जानकारी मिलने पर लातेहार एसडीएम मनोहर मरांडी ने महिला को तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए बुला लिया। वहीं सीएस को पत्र लिखकर महिला को रिनपास भेजने की अपील की। इधर डीसी जिशान कमर ने घटना के बाद लोगों से अपील की है कि बच्चा चोर एवं मवेशी तस्करी संबंधित कोई भी सूचना मिले तो तत्काल स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी या जन प्रतिनिधियों को सूचना दें न कि अफवाह में आकर कानून हाथ में लेते हुए संबंधित व्यक्ति पर हमला बोले।