– फेस्टिवल में लगेगा देश भर के नामचीन कलाकारों का जमावड़ा
चित्रकूट। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 17 से 23 दिसम्बर तक होगा जिसमें मुम्बई की फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा रहेगा और बुन्देली कला-संस्कृति की धूम रहेगी। लगातार तीसरी बार बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह को फेस्टिवल का यूपी-बुन्देलखंड संयोजक मनोनीत किया गया है।
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के संयोजक और बुन्देलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) राजा बुन्देला ने अजीत सिंह को खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का लगातार तीसरी बार बुन्देलखंड (यूपी) का संयोजक मनोनीत किया है। अजीत सिंह ने सोमवार को विशेष वार्ता में बताया कि खजुराहो में आयोजित इस सात दिवसीय फेस्टिवल में यूपी-एमपी बुन्देलखंड के 17 जिलों की प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। यहां बनीं फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। साथ ही बुन्देलखंड में छिपी प्रतिभाओं को मंच देकर उनकी कला को पंख लगाए जाएंगे। साथ ही साथ मायानगरी मुम्बई की कई दिग्गज फिल्मी हस्तियों को बुन्देलखंड के गौरवशाली इतिहास से रूबरू होने के अवसर मिलेंगे।
बुन्देलखंड में छिपी पर्यटन की अपार संभावनाओं को विश्व पटल पर लाना भी खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य है। मध्य प्रदेश का पर्यटन और संस्कृति विभाग फेस्टिवल का आयोजन करता है और संयोजक की भूमिका में फिल्म अभिनेता राजा बुन्देला होते हैं। इसके अलावा अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, डायरेक्टर राम बुन्देला, सुप्रसिद्ध कलाकार आरिफ शहडोली, विराज तिवारी, ज्ञानेन्द्र बुन्देला समेत कई लोगों की टीम आयोजन की तैयारियों में दिसम्बर के पहले सप्ताह से जुट जाएगी।