इस्लामाबाद। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने फिर कहा है कि इमरान खान सरकार का जहाज डूबने के कगार पर है। उन्होंने यह बात शहर के रिंग रोड हाइवे पर प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कही।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। अब सरकार का जहाज डूबने वाला है। पाकिस्तान को बचाने के लिए शुरू की गई उनकी लड़ाई अब निर्णायक मुकाम पर पहुंचने वाली है। फजलुर ने कहा है कि उनकी पार्टी देश के बाकी हिस्सों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को जारी रखेगी।
मौलाना ने कहा है कि एक करोड़ युवाओं को नौकरियां देने का वादा करने वाली इमरान सरकार ने 25 लाख युवाओं को बेरोजगार किया किया है। यह सरकार विदेशी हाथों से संचालित होती है। उल्लेखनीय है कि रहमान ने इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अक्टूबर में सरकार के विरोध में मार्च कर चुके हैं।