नई दिल्ली। वायुसेना ने बीते जून माह में अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए सैन्य विमान ‘एएन-32’ की खोज में मदद करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित करने का फैसला किया है। वायुसेना 17 सितम्बर को उन सभी लोगों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने विमान एएन-32 को ढूंढने में मदद की थी। सम्मानित करने के साथ ही उन्हें पांच लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी।
रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एएन-32 विमान को तलाशने में सेना के अभियान के साथ ही प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर मदद करने वाले स्थानीय लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन स्थानीय लोगों की मदद से ही लापता विमान का पता लग सका। स्थानीय लोगों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर पूर्वी हवाई कमान के एयर मार्शल आरडी माथुर उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि तीन जून को जोरहाट वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के आधे घंटे के बाद एएन-32 रडार से गायब हो गया था। विमान में 13 यात्री सवार थे। यह विमान लिपो के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से लापता होने के आठवें दिन उसका मलबा बरामद किया गया था।