सुलतानपुर। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी के पिता लोकतंत्र सेनानी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व जिला कार्यवाह राम गुलाम द्विवेदी ( 95 ) वर्ष का निधन शनिवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया ।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरेहता फाजिलपुर निवासी लोकतंत्र सेनानी राम गुलाम द्विवेदी (95) इमरजेंसी के दौरान 17 माह मीसा बन्दी रहे। वह इंटर कालेज गोसाईंगंज में शिक्षक पद से सेवा निवृत्त हुए। द्विवेदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह पद पर कई वर्षो तक रहे। वह संघ के अनुषांगिक संगठन वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पद पर रहे। वह जीवन भर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में सदैव सक्रिय रहे।
उनके निधन की खबर सुनने के बाद उनके गांव बरेहता फाजिलपुर में शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा। 95 वर्षीय राम गुलाम द्विवेदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव बरेहता फाजिलपुर
में किया गया। पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई। इस मौके पर एसडीएम और सीओ के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
इसके अतिरिक्त संघ के विभाग संघचालक डा० रमा शंकर मिश्र, जिला प्रचारक प्रवेश जी,संघ के जिला कार्यवाह डा०ए०के०सिंह ,सदर विधायक सीताराम वर्मा, सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र, डॉ. सीता शरण त्रिपाठी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्र, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, राजेश पाण्डेय,अजय जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, गांधी सिंह, रूपेश सिंह,श्याम बहादुर पाण्डेय,लालमणि सिंह, जयसिंहपुर एसडीएम राम अवतार, सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर भूपेंद्र सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।