लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के चलते पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए शुल्क वृद्धि पर रोक लगा दी है। उपमुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड के चलते कई परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं इसलिए ऐसा करना जरूरी है।
गौरतलब है कि विद्यालय भौतिक रूप से बन्द हैं पर ऑनलाइन पठन पाठन कार्य जारी है।परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने एक ऐसा संतुलित निर्णय किया है जिससे कि आम जनमानस पर अतिरिक्त भार न पड़े साथ ही विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों को नियमित वेतन देना सुनिश्चित किया जा सके।