Ranchi : CM हेमंत सोरेन सोरेन ने धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान ड्यूटी पर तैनात जख्मी हुये बाघमारा के SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह का हाल जाना। CM हेमंत सोरेन ने SDPO के पिता अशोक सिंह से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिये बात की। उनके इलाज से संबंधित पूरी जानकारी ली और SDPO के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। CM ने कहा कि इस घटना को लेकर राज्य सरकार आपके परिवार के पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। उनके इलाज को लेकर जो भी सहयोग की जरूरत होगी, राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी। अगर जरूरत पड़े तो एयर लिफ्ट कर के बेहतर जगह भी भेजने के लिए सरकार तैयार है। सरकार हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से बात भी करेगी।
अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध
CM हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने तथा सरकारी कर्मियों के साथ होने वाली किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई इस हिंसक झड़प को लेकर जांच के आदेश दे दिये गये हैं। इस घटना में जो भी दोषी पाए जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : CM हेमंत ने केंद्रीय कोयला मंत्री के साथ की हाई लेवल मीटिंग… जानें क्या
इसे भी पढ़ें : कोयला कारोबारी मुकेश सिंह के घर फिर फा’यरिंग, कुख्यात मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी
इसे भी पढ़ें : मजदूरी दर बढ़ाने के लिए जरूरी योजना का गठन करें : दीपिका पांडेय
इसे भी पढ़ें : IAS-PCS की तैयारी करवाते हैं ये ‘बाबा’, स्टूडेंट्स की लगती है भीड़
इसे भी पढ़ें : माशूका की चाहत पूरी नहीं कर पाया तो उठाया खौफनाक कदम… जानें
इसे भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार दे गये 985 करोड़ की सौगात… जानें कहां