हमेशा रेशमिया हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं, फिर चाहे बात उनके गानों को लेकर हो या उनकी फिल्मों को लेकर। हाल ही में रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर और भीख मांगकर गुजारा करने वाली रानू मंडल से गाना रिकॉर्ड करवाने को लेकर भी हिमेश काफी चर्चा में रहे। वहीं अब उनकी आगामी फिल्म ‘ हैप्पी हार्डी एंड हीर’ अपनी रिलीज से पहले ही लगातार चर्चा में बनीं हुई है। हालांकि यह फिल्म पहले सितम्बर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं थी। फिल्म के टीजर पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। अब फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। तरण ने ट्वीट किया-‘ हैप्पी हार्डी एंड हीर’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म 3 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। हिमेश रेशमिया फिल्म को लेकर 12 शहरों में कंसर्ट आयोजित करेंगे और वहां फिल्म का नया ट्रेलर लॉन्च करेंगे। फिल्म ‘ हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में हिमेश रेशमिया डबल रोल में होंगे। इस फिल्म के निर्देशक राका हैं।
इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे हिमेश रेशमिया के पहले किरदार का नाम हरप्रीत सिंह लांबा यानि हैप्पी है और दूसरा हर्षवर्धन भट्ट यानि हार्डी है। फिल्म में पंजाबी अभिनेत्री सोनिया मान लीड रोल में ‘हीर’ का किरदार निभाती नजर आएंगी। हिमेश रेशमिया ने 2007 में फिल्म आप का सुरूर से एक्टिंग में डेब्यू किया था। फिल्म ‘ हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के डायरेक्टर राका कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ राका की बतौर डायरेक्टर ये पहली फिल्म होगी। यह फिल्म अगले साल 3 जनवरी को रिलीज होगी।